1 y - перевести

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों 'चमकीला' फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। कुछ दिन पहले परिणीति की फिल्म 'चमकीला' रिलीज हुई हैं। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परिणीति के साथ दिलजीत दोसांझ भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने मशहूर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया हैं, तो वही परिणीति ने चमकीला के पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया हैं। परिणीति और दिलजीत की इस फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। फिल्म के लिए परिणीति और दिलजीत की तारीफें भी हो रही हैं। जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए परिणीति ने बहुत मेहनत करी थी। बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन तक परिणीति ने की थी। 'चमकीला' फिल्म के लिए परिणीति ने कोई किलो वजन बढ़ाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने खुलासा किया कि किरदार में ढलने के लिए उन्होंने वजन बढ़ाया था। इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने कहा कि फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने उन्हें 20 किलो वजन बढ़ाने को कहा था और मेकअप ना करने के लिए भी कहा था। इसके आगे इम्तियाज ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि परिणीति 15 किलो वजन बढ़ाने लिए तैयार हो गई थी। और सब अच्छा रहा और सुखद रहा।
#parineetichopra #chamkilamovie #bollywood

image