1 y - Traducciones

नींद की कीमत उनसे पूछिये जिन्हें आती नहीं...
बार बार लाइट जाने से परेशान हो गए तो सोचा क्यों न आज छत पर जाकर सोया जाए।
यकीन मानिए, इतनी अच्छी नींद आई कि क्या ही बताऊं...
बचपन का वो दौर याद आ गया जब सब घरवाले आंगन में चारपाई लगाकर एक फर्राटा लगा लेते थे।
शुद्ध हवा में सोने का अपना ही मजा है।
बन्द कमरे में कूलर AC की हवा में सोने वाले इस आनन्द को क्या ही समझेंगे...
लेकिन हकीकत तो ये है कि ये कृत्रिम हवा हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालती है।
सोच रहा हूँ कि रोज ही छत पर सोया करेंगे...नींद तो सुकून की आएगी..

image