एक तरफ जंगलों की आग की तपिश, दूसरी तरफ पीने के पानी का संकट, संकट तो इतना गहरा है कि डिफेंस कॉलोनी देहरादून जैसे ऑर्गेनाइज कॉलोनी में भी हमको प्रतिदिन टैंकर से पानी मंगाना पड़ रहा है। गांव की खुदी हुई सड़कें, लोग खूब धूल फांक रहे हैं, बरसात में कीचड़ ही कीचड़ होगा, मच्छर फॉलोड बाय डेंगू और चिकन गुनिया, से लोग त्रस्त हैं, किसी को उसकी चिंता नहीं है और उस पर बिजली का डंक बहुत पीड़ा दे गया। गरीब से गरीब परिवार पर भी इसका भार असहनीय है। यह वृद्धि जितनी दिखाई दे रही है उससे कई गुना ज्यादा है। सरकार चुनाव के बाद घूमने-फिरने में मस्त है। आम आदमी त्रस्त भी है, पस्त भी है, लोकसभा के चुनाव में हुये मतदान के बाद वह हतप्रभ भी है।
#uttarakhand
