1 y - Traduire

डैनी ने 33 साल पहले यानी 1990 में गावा से शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डैनी की पत्नी गावा सिक्किम की रानी हैं. गावा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. खूबसूरती में वह बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं.
डैनी और गावा के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा (Pema Denzongpa) है और बेटे का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा (Rinzing Denzongpa). बता दें, बेटी बिलकुल अपनी मां की तरह दिखती हैं और बेटा पूरे तरह डैनी की तरह नजर आते हैं.

image