1 y - Traduzir

राजस्थान के थार मरुस्थल मे पानी की समस्या ख़त्म करने का सबसे सरल ओर कम खर्च का तरीका है तालाबों का संरक्षण ओर बहाव क्षेत्र में नये तालाबों का निर्माण।जबकि उल्टा हो रहा है सरकार नल से जल लाकर तालाबों की उपगिता ख़त्म कर रही हैं।अच्छा है नल से जल देओ पर तालाब मे जल संरक्षण करके उसी मे मोटर डालकर पूरे गाँव को नियमित सप्लाई दी जा सकती है।अतिरिक्त आवश्यकता होने पर नहर से सप्लाई दी जा सकती हैं।लोग सिर्फ़ शहर से आये जल पर निर्भर हो रहे हैं।क्या आपके गाँव का तालाब पीने योग्य है।

image