1 y - перевести

थार मे पानी की बहुत समस्या है बीच मे बैठा पंछी(ब्राह्मिनी स्टारलिंग)उड़कर दिल्ली जाना चाहता है इस समस्या को बताने के लिए पर सबने(बुलबुलों) पर्यावरण प्रेमियों ने कुछ यूँ घेर रखा है इस पंछी को कि वो जब ठान चुका है तो थार के पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें सिर्फ़ पानी से काम नहीं चलेगा।क्या ये पंछी दिल्ली जा पायेगा ओर क्या थार के पर्यावरण के को बचाने के लिए ठोस कदम उठा पायेगा।

image