1 y - Vertalen

अभी कुछ दिन पहले स्मृति ईरानी मदीना में पहुँच गई तो बहुत बवाल मच गया सोसल मीडिया पर चर्चा हुई इस चीज की धर्म के कुछ मुस्लिम्स और कनवर्टेड मुस्लिम्स आपस मे ही भिड़ गए दरअसल मदीना में बिना हिजाब और गैर मुस्लिम्स का जाना अलाउड ही नही है। लेकिन स्मिर्ति ईरानी बिना सर ढके सारी में वहाँ घूमते हुए दिखाई दी कुछ लोगो का कहना था कि दुनिया मे ये भारत का पावर दिखाता है अलग अलग देशों के मुस्लिम्स इस चीज पर भड़क गए उन्होंने अप्पति जताई इस चीज पर और गंदे गंदे कॉमेंट किये लेकिन अरब के ही मुस्लिम्स इस चीज का जाबाब देते हुए बोले कि दरअसल अरब से ही इस्लाम फैला था इसलिए असली मुस्लिम्स भी उन्ही को ही माना जाता है बाकी सभी लोगो ने जो बाद में इस्लाम अपनाया अपना धर्म छोड़कर उन्हें कनवर्टेड मुस्लिम्स कहा जाता है इसको लिए अरब के लोगो ने कहा कि हमारी जमीन हमरा धर्म हमारे लिए है तुम्हारे पूर्वजो ने अपना धर्म छोड़कर कन्वर्ट हुए और तुम्हे अर्विक नाम दे दिया। इसका मतलब ये नही है की तुम हमारे मामलों में ही दखल अंदाजी करोगे तुम और हम बिल्कुल सेम नही है तुम हमारे लिए बिल्कुल नही मायने रखते
अब उसने सही कहा या गलत इसका मुझे नही पता अगर आप लोगो को पता हो तो कॉमेंट में इसका जाबाब बताओ

image