1 y - übersetzen

अनुदिन अवध बधावने, नित नव मंगल मोद!
मुदित मातु-पितु लोग लखि, रघुवर बाल विनोद!!
अर्थात्:-- श्री अयोध्या जी में रोज बधावे बजते हैं, नित नए-नए मंगलाचार और आनन्द मनाए जाते हैं। श्री रघुनाथ जी की बाल लीला देख-देखकर माता-पिता(महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या) तथा सब लोग बडे प्रसन्न होते हैं।
आज 06/05/2024 सोमवार को दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर #श्री_अयोध्या_धाम से #प्रभु_श्रीराम_चन्द्र_जी की आरती, अलौकिक व दिव्य श्रृंगार का आज का यह दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें!🙏🙏
#जय_हो_प्रभु_श्रीरामलला_की!!

image