1 y - Translate

चुनावी-प्रक्रिया की मर्यादा का ख्याल रखना जरूरी है ..
रिटर्निंग अफसर चुनाव का अधिशासी पदाधिकारी होता है और चुनाव आयोग की नियमावली के अनुरूप कार्य करते हुए अपने निर्णय लेता है .. स्क्रूटनी के दौरान किसी भी नामांकन के सन्दर्भ में किसी की भी ओर से दर्ज आपत्ति - शिकायत का यथोचित संज्ञान लेते हुए उस पर नियमानकूल निर्णय लेना रिटर्निंग ऑफिसर के अधिकार - क्षेत्र में आता है ..
२० सारण संसदीय - क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल - इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार डॉ . रोहिणी आचार्य जी के नामांकन के सन्दर्भ में भारतीय जनता पार्टी व् भारतीय जनता पार्टी के सारण से प्रत्याशी श्री राजीव प्रताप रूडी जी की ओर से दर्ज आपत्तियों को उचित व् सही नहीं मानते हुए सारण संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर महोदय ने अस्वीकार - खारिज कर दिया ..
चुनावी - प्रक्रिया एक पद्धति के दायरे में संचालित होती है , किसी पार्टी व् उम्मीदवार विशेष की सहूलियत के मुताबिक नहीं चलती .. रिटर्निंग ऑफिसर सह अधिशासी पदाधिकारी को इसका भान व् ज्ञान भी भली - भांति होता है कि उनके द्वारा लिए गए निर्णयों का कानून सम्मत होना अनिवार्य है .. रिटर्निंग ऑफिसर को ये अगर कोई और बताता है तो ये ऐसा करने वाले का बड़बोलापन व् उसकी धृष्टता है ..
डॉ . रोहिणी आचार्य जी के नामांकन के सन्दर्भ में भाजपा और श्री राजीव प्रताप रूडी जी के द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों में कोई तर्क व् तथ्य नहीं था , इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर महोदय के द्वारा ख़ारिज किया जाना लाजिमी ही था ..
दर्ज आपत्तियाँ आधारहीन थीं , इस सच से रूडी जी भी वाकिफ थे और उनकी पार्टी भी .. आपत्ति दर्ज किए जाने के पीछे की मंशा कुछ और थी .. "महज सनसनी फ़ैलाने और राजद - महागठबंधन के समर्थकों - मतदाताओं के बीच भ्रम फ़ैलाने - कायम करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया और अपनी पोसुआ - मीडिया के सहयोग से एक बेवजह की चर्चा को तूल दिया गया" .. बेवजह का बखेड़ा खड़ा करना भाजपाईयों की पुरानी चारित्रिक फितरत है , मगर रिटर्निंग ऑफिसर सह चुनावी अधिशासी पदाधिकारी महोदय के सही निर्णय ने रूडी जी और भाजपा के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया..
द्रष्टव्य है कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी राजीव प्रताप रूडी जी के नामांकन के संदर्भ में चंद आपत्तियां दर्ज करायी गयीं थीं , लेकिन चुनावी आचार - संहिता व् शुचिता का ख्याल रखते हुए न तो डॉ . रोहिणी आचार्या और ना ही राष्ट्रीय जनता दल - इंडिया गठबंधन की ओर से अनावश्यक सनसनी पैदा करने की कोई कोशिश की गयी ..
राष्ट्रीय जनता दल व् इंडिया गठबंधन के लिए देश के संविधान - कानून व् चुनावी प्रक्रिया की मर्यादा का सम्मान करना सर्वोपरि कर्तव्य है , भाजपा , उसके प्रत्याशी और उसके गठबंधन के सहयोगी खुद को संविधान - कानून व् चुनावी नियमावली - प्रक्रिया से बंधे नहीं मानते हुए अपनी सहूलियतों को सर्वोपरि मानते हैं और इनकी यही संक्रमित सोच उन्हें देश , संविधान व् लोकतंत्र के लिए घातक साबित करती है ...
#indiaalliance #grand_alliance_in_bihar #loksabhaelections2024 #महागठबंधन #mahagathbandhan #bihar #election2024 #saran #saranparliamentaryconstituency #rohiniacharya #rajivprataprudy #bjp #bhartiyajantaparty #rjd #rashtriyajanatadal #रोहिणी_आचार्य

image