1 y - Tradurre

बिक्रम विधानसभा के दतियाना एवं आसपास के गाँवो के हजारों बीघा गेहूं की फसल आग से प्रभावित हो गया एवं दलित बस्ती में लोगों का घर भी जलकर राख हो गया।
सभी पीड़ित किसानों से एवं पीड़ित परिवारों से मिला।
सरकार द्वारा किसान भाइयों को उचित मुआवजा के लिए पहल किया जा रहा है,मौके पर अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द एवं बिना कोई कठिनाई के सभी लोगों को मुआवजा मिले इसके लिए दिशा निर्देश दिया।।

imageimage