माँ किसी की भी हो
उसका जाना किसी दुखों के पहाड़ से कम नहीं
पर याद है रविश कुमार जब तुमने मोदी ज़ी की माँ की मौत पे उनके इमोशन्स का भद्दा मज़ाक उड़ाया था....
देखो वक्त का पहिया घूमा, आज तुम उसी जगह हो जहाँ मोदी जी थे, कैमरा भी है और रोने के फोटो भी, क्या इसपर वीडियो बनाओगे ?
खैर.. ईश्वर तुम्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे व सद्बुद्धि दे व माँ को अपने श्रीचरणों में लें ||
