सचिन पिलगांवकर एक ऐसा नाम है जो न सिर्फ एक्टिंग और डायरेक्शन में माहिर हैं बल्कि गाने और डांस में भी काफी कमाल हैं। सचिन पिलगांवकर ने अपने करियर में बालिका वधू से लेकर गीत गाता चल और नदिया के पार जैसी शानदार फिल्मों में काम किया तो तू तू मैं मैं जैसे शोज से भी खूब तहलका मचाया है। लेकिन क्या आप उनके परिवार के बारे में जानते हैं। उनकी वाइफ भी मशहूर एक्ट्रेस हैं।
