1 y - Traducciones

आज अक्षय तृतीया है पहले जब हम छोटे थे गांव जाकर गुड्डा और गुड़िया की शादी होती थी पूरे गांव के सभी छोटे बच्चे मिलकर गांव से थोड़ी दूरी पर एक बरगद का पेड़ था आज भी है वहां जाते थे सारे बच्चे मिलकर खुद तैयार होकर और अपने अपने गुड्डे गुड़ियों को तैयार करके ले जाते थे और खूब धूम धाम से इस त्यौहार को मनाते थे और वहां से लौटते समय रास्ते में जितने लोग मिलते थे उन्हें प्रसाद के रूप में दाल और गुड़ देते हुए एवम गीत गाते हुए आते थे आज पास में ही बरगद के पेड़ के नीचे कुछ बच्चों को ये त्यौहार मनाते देखा लेकिन आज का समय बहुत परिवर्तित हो गया पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा
आज भी हमारे गांव में वो पेड़ है बच्चे हैं लेकिन वो समय नहीं जो बीत गया आज अब डिजिटल जमाना हो गया है बस यादें रह गईं हैं 😊❤️💐
आपके यहां कैसे मनाया जाता है इस त्यौहार को ?

imageimage