1 y - перевести

आर्या में संपत का किरदार निभाकर ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाकेदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता विश्वजीत प्रधान मेरठ के हैं। विश्वजीत प्रधान रंगमंच फिल्मों और धारावाहिकों में तीन दशक से अधिक समय से सक्रिय हैं। धारावाहिकों में उनका और शाहरुख खान का करियर एक साथ फौजी से शुरू हुआ था। वर्ष 2001 में आई गदर-एक प्रेम कथा में उन्होंने अभिनय किया था। आज भी विश्वजीत प्रधान की एक्टिंग और शानदार अभिनय को बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

image