Propaganda Exposed
देखिए कैसे प्रोपगेंडा फैलाया जाता है !
कल से आपने इस वीडियो को वायरल होता देख ही लिया होगा !
ये बताने की कोशिश की जा रही है कि इस बुजुर्ग का यह हाल मोदी सरकार ने कर दिया है।
आप सच जानकर चौंक जाएंगे, आप पूरा वीडियो सुनेंगे तो सच आपको स्वतः पता चल जाएगा।
टाइमलाइन 00:18 पर बहू- बेटे पर बुजुर्ग ने आरोप लगाया, बेटे-बहु कहते है रोटी नहीं है तुम्हारे लिए।
टाइमलाइन 00:35 पर बुजुर्ग कहते हैं बच्चे कोई सुनते नहीं हमारी।
टाइमलाइन 00:53 पर बुजुर्ग कहते हैं बच्चे कहते है तुम भागो यहाँ से।
ये मुस्लिम बुजुर्ग अपने बच्चों से और अपने परिवार से परेशान हैं न कि मोदी सरकार से।
दूसरे वीडियो को सुनिए, उसमें बुजुर्ग साफ-साफ कह रहे हैं कि मुझे सरकारी पेंशन भी मिलता है।
लेकिन कल से इस वीडियो को ऐसे परोसा गया जैसे मोदी सरकार ने इस मुस्लिम बुजुर्ग का जीना हराम कर रखा हो।