1 ذ - ترجم

'पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है,' कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि हमारे एटम बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं? उन्होंने कहा कि ये 'नया भारत' है. सीएम योगी ने कहा कि 'नया भारत' छेड़ता नहीं है लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो फिर उसे छोड़ता भी नहीं है, घर के अंदर घुस करके जवाब देगा.

#yogiadityanath #atombomb #congress #manishankaraiyar #india #pakistan #trending #bjp #abpnews

image