कर्नाटक के बीदर जिले के बसवकल्याण इलाके से 17 अप्रैल को 72 वर्षीय बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर अशोक पांडुरंगा रेड्डी बसवकल्याण से कौडियाला सवारी ले जा रहे थे,
तभी उनकी ऑटो में बुर्का पहने एक महिला बैठती है जिसका नाम हजरतबी हनुमिया है।
थोड़े आगे चलने के बाद लगभग 5 मुस्लिम लोगों ने इस ऑटो को थिमक्का गार्डन के पास दोपहर लगभग 1 बजे रोक लिया। इन लोगों के नाम सैयद बिलाल, तौसीफ अयूब चावुस, सैयद इब्राहिम, कादिर कुरेशी और मगदूम हैं।
बुजुर्ग ऑटो चालक को इन पांचो मुस्लिम लोगों ने बुरी तरह से मारा और लहूलुहान कर दिया और कहा कि तुम हिंदू होकर अपने ऑटो में एक मुस्लिम महिला को क्यों लेकर जा रहे हो
सोचिए कांग्रेस ने कर्नाटक की क्या हालत कर दी
राहुल गांधी जो मोहब्बत की दुकान खोले हुए हैं कर्नाटक की घटना पर चुप हैं