1 y - Traduire

ये तो होना ही था 🔥😂

उड़ती उड़ती खबर है के कल रात केजरीवाल और संजय सिंह के बीच घमासान चप्पल बाज़ी हुई है ( भगवान करे ये खबर झूठी हो और चप्पल बाज़ी की जगह मार कुटाई हुई हो 😂)
स्वाति के बाद अगला नंबर संजय का है आप पार्टी वालों ने उसको पार्टी ऑफिस में भी एंर्टी से मना कर दिया….

आज केजरीवाल उसकी प्रेस कॉन्फ़्रेंस से नाराज़ है क्योंकि किसी भी पार्टी के लीडर को बताये बिना…संजय सिंह ने ख़ुद ही ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी…घर का मामला पब्लिक में उछाले जाने से केजरीवाल संजय सिंह को पीटने के लिये ढूँढ रहा है….सुनने में ये भी है ठगबंधन की रैली में जाना भी कैंसिल कर दिया केजरीवाल ने और संजू अब घर में छुपकर बैठा है।

संजय सिंग ने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर अपनी राज्यसभा की सीट को सुरक्षित करने के लिए की थी

स्वाती के सीट खाली ना करने के बाद केजरीवाल संजय सिंह को बsलि का बsकरा बनाना चाहता था ।

केजरीवाल को किसी भी प्रकार अभिषेख मनु सिंघवी को राज्यसभा पहुचाना है वरना केजरीवाल को जिंदगी भर जेल की चक्की पीसनी होगी ।

अब असली खेल शुरू हुआ है। अब आप मे एक दूसरे को ढूंढा जा रहा है किस की बsलि दी जाए ।

सजंय सिंह ने आज अपनी जान बचा वैभव की बsलि दे दी ।

अब देखना ये है केजरीवाल किस की बsलि देता है ।

2 जून को केजरीवाल को वापस जेल जाना है लेकिन उस से पहले सब एक दूसरे के नारियल तोड़ चुके होंगे

पिक्चर अभी बाकी है अभी तो बहुत कुछ बाहर आना बाकी है

image