1 y - übersetzen

लखनऊ के एचएसजे ज्वैलरी द्वारा तैयार श्रीरामलला का हीरा जड़ित स्वर्ण मुकुट। संभावना है कि अक्षय तृतीया के दिन इसे प्रभु को पहनाया जाए। अक्षय तृतीया वह तिथि है जिस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों अपनी उच्च राशि में विराजमान होते हैं। हम देख रहे हैं कि इस रत्नजड़ित स्वर्ण मुकुट पर सूर्य बना हुआ है जो श्रीरामलला के सूर्यवंशी होने का प्रतीक है। जय श्री राम।

image