1 y - Traduire

मार्च महीने में अयोध्या गया था तो इतना कम समय था कि बस रामलला का जल्दी से दर्शन करके भागकर ट्रेन पकड़ना पड़ा। इस कारण रामलला की छवि नहीं ले पाया। हमारे अपार्टमेंट से बस रिजर्व करके अयोध्या और काशी गया तो मैंने अपनी माँ-बहन को भी भेज दिया था और कहा था कि याद करके रामलला की सबसे अच्छी मढ़वायी फोटो ले लेना। उनलोगों को मन्दिर के पास ऐसा दुकान नहीं मिला और ग्रुप के साथ रहने के कारण वो इधर-उधर खोज नहीं पायीं और बिना रामलला के फोटो लिए वापस चली आयीं।

इस कारण मैं कल अयोध्या केवल रामलला के फोटो लेने जानेवाला था। मैं सुबह ग्यारह बजे तक पहुँच जाता। मेरी दिन में तीन बजकर बीस मिनट पर अयोध्या कैंट से वंदे भारत एक्सप्रेस से रिटर्निंग टिकट थी। मैंने DrRavi Singh को बताया कि मैं आ रहा हूँ। रवि ने कहा कि राहुल सिंह आपके लिए रामलला की अच्छी छवि लेकर वहीं किसी संघी के दुकान पर रखवा देंगे, आप वहाँ से ले लीजिएगा।

रवि और राहुल दोनों उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षक हैं, दिनभर इन्हें स्कूल का कार्य करना होता है। राहुल तो उसके बाद फिर संघ दायित्व में व्यस्त हो जाते हैं। इसलिए मैं इनलोगों को परेशान नहीं करना चाहता था। ऊपर से जब मैं चार घंटे पहले पहुँच जाऊँगा तो अपनी पसंद से फोटो लूँगा। लेकिन रवि ने कहा कि कहीं आपको देर हो गया तो क्या होगा, इसलिए राहुल शाम को तीन-चार फोटो आपको व्हाट्सएप पर भेजेंगे, उसमें से जो आपको सही लगेगा वो ले लिया जायेगा।

मैं परसों शाम को प्रतिक्षा कर रहा था कि मुझे पसंद करने के लिए व्हाट्सएप पर फोटो आयेगा, लेकिन नहीं आया। रात दस बजे रवि का मैसेज आया कि आपके लिए बहुत अच्छी फोटो पैक करके उसे बिड़ला धर्मशाला के पास भरतरामजी रेस्टोरेंट में रखवा दिया गया है, आप वहाँ से ले लीजिएगा। मैं कल सुबह ग्यारह बजे वहाँ पहुँच गया और प्रसन्न था कि अभी चार घंटा हाथ में है। फोटो को अपने पिट्ठू बैग में डालूँगा और उसे जमा करवाकर रामलला का दर्शन करने निकल जाऊँगा।

लेकिन जब दुकानदार चारों ओर से अखबार में लिपटा रामलला का फोटो मुझे पकड़ाया तो मेरा मन खराब हो गया। मैं रामलला की एक सामान्य ऊँचाई की सुन्दर सी ऐसी फोटो चाहता था जो मेरी माँ के मन्दिर में अन्य भगवानों के साथ इन्हें भी स्थान दिया जाए, लेकिन इस छवि का आकार तो मेरी मन्दिर से भी बड़ा है। तीन फीट ऊंची फोटो दोनों हाथों में लेकर मैं रुंआसू हो गया। इतना बड़ा फोटो दोनों हाथ से संभालकर पकड़े रहना था। मैं चिन्तित था कि साढ़े चार घंटा मैं ऐसे कैसे रहूँगा।

मैं सीधे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन चला गया। मैं दुखी होकर रवि से बोला कि मैं जब कह रहा था कि मैं खुद फोटो ले लूँगा तब जबर्दस्ती इतना बड़ा फोटो तुमलोगों ने खरीद दिया। रवि ने कहा कि आप इसे छोड़ दीजिए, मैं छोटा फोटो पैक करवाकर पार्सल कर दूँगा। फिर मैंने कहा कि अब तो ये नहीं हो सकता है, मैं जो फोटो कभी नहीं खरीदता, वो फोटो बलात् मेरी गोद में आ गया है तो अवश्य ही ये राम जी की इच्छा से ही हो रहा है।

राहुल ने बताया कि आज रवि का जन्मदिन है, इसलिए सभी मुझसे मिलने रेलवे स्टेशन आ रहे हैं। मैं आश्चर्य में था कि पिछली बार मेरे जन्मदिन के दिन हम तीनों रामलला के दर्शन करने गये थें और एक महीने बाद रवि के जन्मदिन पर रामलला रवि मुझे भेंट कर रहे हैं। उसके बाद कृष्णा होटल के मालिक भाजपा के ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह मुझे लेने स्टेशन पहुँच गयें। उनका होटल रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही है। उनके यहाँ रवि, राहुल सभी पहुँच गयें और अच्छे से खाना खाकर रवि का जन्मदिन मनाया गया।

image