1 y - Traducciones

यह दृश्य भावुक करने वाला है, दुःखद है। राजस्थान के जालोर के ओडवाड़ा का दृश्य बेहद मार्मिक है। पूरा गांव रो रहा है, बिलख रहा है। इस गांव के 440 घरों की 2200 आबादी पर संकट खड़ा हुआ है। यह भले ही माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है। लेकिन बेहद दुःखद है। सरकार को ग्रामीणों का साथ देना चाहिए। इस पर सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। क्या इस केस को सुप्रीमकोर्ट नहीं जाना चाहिए? उत्तराखंड के हल्द्वानी की तरह क्या यहां भी रियायत मिलने के आसार नहीं हैं? इन गरीबों की कोई तो सुन लें।