1 y - übersetzen

🌹🌷 ।। श्री ।। 🌷 🌹
जय सियाराम सुमंगल सुप्रभात प्रणाम बन्धु मित्रों। राम राम जी।
श्रीरामचरितमानस नित्य पाठ पोस्ट ३४१, बालकाण्ड दोहा ७०, नारदजी का पार्वती जी को आशीर्वाद।
अस कहि नारद सुमिरि हरि गिरजहि दीन्ह असीस।
होइहि यह कल्यान अब संसय तजहु गिरिस।।
भावार्थ:- नारदजी ने पार्वती जी को शिवजी को वर रुप में पाने के लिए तपस्या करने को कहा और आशिर्वाद दिया और हिमाचल से कहा कि कोई संशय मत करो आपका कल्याण होगा तथा श्रीहरि का नाम सुमिरन करते हुए चले गये।
🌹🙏🏽🌷🙏🏽🌷🙏🏽🌹

image