श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल के यशस्वी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चले मैराथन घर-घर जनसम्पर्क के दौरान शिव अवध धाम अपार्टमेंट, सूर्या विशाल कॉलोनी, रेवत अपार्टमेंट, विनायका कॉलोनी, काशी एनक्लेव, विंसम पैराडाइज अपार्टमेंट, शिव शक्ति पैराडाइज, सूर्या विशाल, ओम रेसिडेंसी, महादेव रेसिडेंसी के प्रत्येक आवास व विनायका के लगभग 50 और आवासों में जनसम्पर्क कर जनता-जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त किया व कमल के फूल का बटन दबाकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।
#abkibar400par #बीजेपीफिरआरहीहै #phirekbaarmodisarkar2024 #modiagainin2024 #modihaitomumkinhai

