1 y - перевести

लंबी सफेद दाढ़ी और कुर्ता-पजामा... हुलिया बदलकर रामलला के दर्शन करने पहुंचा MP का मोस्ट वांटेड, अयोध्या में दबोचा गया

हत्या और हत्या के प्रयास सहित तमाम मामलों में फरार घोषित मोस्ट वांटेड बदमाश किशोर उर्फ किस्सू तिवारी को मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी के अयोध्या से गिरफ्तार किया है.पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा दे रहा था.

एसपी अभिजीत रंजन ने बताया, किशोर उर्फ किस्सू तिवारी कटनी सहित जबलपुर पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड था और कई साल से फरार चल रहा था. उस पर 55 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई गईं और देश के विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई.

मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश अयोध्या से किस्सू तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. किस्सू अपने परिवार के साथ रामलाल के दर्शन करने अयोध्या पहुंचा था. किस्सू एक दुर्दांत अपराधी रहा है और इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अलग-अलग स्थानों पर आरोपी ने फरारी काटी है.

पढ़ें पूरी ख़बर : intdy.in/f1gxrp

#atcard #crime #rammandir #ramlalla #mppolice

image