1 y - Traducciones

कसाई फ़िल्म बकराईद पर रिलीज़ होगी। अब देखना होगा कि इस फ़िल्म में सन्नी देओल को सलमान एक हाथ से उठाकर पटक पाता है या नहीं। साथ ही साथ इस फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले धर्मेंद्र की तबियत का भी खाश ख़याल रखा जा रहा है और सलमान ख़ान से मिलने से मना कर दिया। सन्नी देओल और सलमान के बीच एक्शन देखने लायक़ होगी। बताओ किस किस को इंतेज़ार है इस मूवी का ?

image