1 y - перевести

हे मां पार्वती और भक्तवत्सल भोले बाबा मैं बस यहीं समझा हु कि आपके अनुकूल हुए बिना राम जी कृपा नहीं करते, और जब राम जी कृपा करते है तो सभी दिशाएं अनुकूल, विष भी अमृत और शत्रु भी मित्र हो जाते है। भगवान की कथा कलयुग के पाप रुपी वृक्षों को काटने वाली कुल्हाड़ी है। जीवन के संसय रुपी पंछियों को उड़ाने के लिए हाथ की ताली के सामान है। मोह रूपी जो विशाल महिसाशुर है उसको वध करने के लिए मां काली के समान है।

image