1 y - Tradurre

खबर बड़ी है, लेकिन आप सब से छुपी हुई है !

IPL पर सबका ध्यान था, लेकिन बेदब्रत भराली पर किसी का नहीं !

असम के 17 साल के इस लड़के ने विश्व युवा भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता है।

पेरू के लीमा में चल रही IWF विश्व युवा चैम्पियनशिप में पुरूषों के 73 किलो वर्ग में भराली ने स्वर्ण पदक जीता है।