षड्यंत्र !

रिक्शा लेने से पहले नाम जरूर पूछें !

एक महिला अपने पति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ती है। पति के ट्रेन पकड़ने के बाद वो शॉपिंग के लिए सदर बाजार जाने की सोचती है।

रास्ते में वो रिक्शा लेती है, रिक्शेवाला महिला को पानी पीने देता है, महिला पानी पीते ही बेहोश हो जाती है।

बेहोश होने के बाद रिक्शेवाला महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर रेप करता है।

इस रिक्शेवाले का नाम मोहम्मद उमर है, दिल्ली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।