कुछ जरूरी बात
हाथ का पंखा हर बिस्तर के नीचे होना ही चाहिए,चाहे इस्तेमाल हो या ना हो।
दो तीन लालटेन किरासन तेल के साथ हर घर में होना ही चाहिए और कभी कभी उसका इस्तेमाल करते रहना चाहिए।
भले ही आपके घर में मोटर और टंकी हो लेकिन चापाकाल चलाकर देखते रहना चाहिए।
और अंत में शरीर स्वास्थ्य है तभी सब कुछ है और शरीर स्वास्थ्य रहने के लिए इसे अंदर से मजबूत होना होगा।
उन सब चीजों की लिस्ट बना लेनी चाहिए जो शरीर को कमजोर करते हैं जैसे एसी तथा अन्य विलासिता की वस्तु को बहुत कम इस्तेमाल करना।
मुझे मालूम है कि पृथ्वी पर निवास करने वाले जीवों की मेमोरी बहुत कमजोर होती है वे चीजों को बहुत जल्दी भूल जाते हैं।
मौसम ठीक होने दीजिए, सब अपनी दुनिया में मस्त हो जायेंगे।
आज सबलोग पेड़ लगाने की बात कर रहे बहुत अच्छी बात है लेकिन जो लोग लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं उनका हौसला भी बढ़ाते रहिए और सुझाव भी देते रहिए ताकि वे और बेहतर कर सके।
