1 y - перевести

अभिनेता आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से शादी की थी. सरिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है. वेदांत का जन्म 21 अगस्त 2005 को हुआ था. वो एक स्विमर हैं. अभी तक वेदांत जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. 'द रेलवे मेन' की बात करें तो इसमें आर माधवन के साथ केके मेनन, बाबिल खान, जूही चावला, दिव्येंदु और सनी हिंदुजा ने काम किया है.

image