1 y - çevirmek

इतिहास गवाह है औरत से धोखा खाकर एक मर्द हमेशा उससे अपना इंतक़ाम लेता है❤️❤️, और हार्दिक ने आज ये साबित कर दिया, हार्दिक पांड्या ने वार्मअप मैच में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए और बता दिया कि वह वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह से तैयार है और पत्नी भले ही आँखों में आँसू दे गई हो लेकिन देश के लिए हार्दिक पूरी तरह से तैयार है❤️❤️
हार्दिक पांड्या की ऐसी बल्लेबाज़ी आईपीएल में देखने को नहीं मिली लेकिन पांड्या ने जैसे ही भारतीय टीम की जर्सी पहनी उनके अंदर का शेर उसके संग ही उनकी फॉर्म भी वापस आ गई❤️ जिसके बाद हार्दिक ने शानदार 40 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली ❤️
हार्दिक पांड्या की पत्नी ने हार्दिक की लगभग पूरी सम्पति ले ली है हरजाने में और इसके साथ-साथ अब तो हार्दिक की पत्नी उनके बेटे को भी छीन रही है😭😭💔💔
आज कोई पत्थर दिल वाला ही होगा जो हार्दिक पांड्या के इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा नहीं होगा❤️❤️
कोई देश द्रोही ही होगा जो हार्दिक के लिए आज लाइक नहीं करेगा❤️❤️

image