1 y - перевести

लखनऊ: AC के झोंके में बैठा तो चोर को आ गई नींद, पुलिस ने जगाया और...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक चोर घर में चोरी के इरादे से घुसा और गर्मी का शिकार हो गया. कमरे में चल रही एसी की ठंडी हवा मिलते ही वो चोरी करना भूल गया और उसकी आंख लग गई. इसके बाद चोर गहरी में सोता रहा और जब उठा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक यह मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-20 का है.

image