1 ذ - ترجم

वैसे तो मैं इस ग्राफ का उपयोग गणित में नार्मल कर्व पढ़ाने के लिए करता हूँ पर आज इसका उपयोग केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा समझाने के लिए कर रहा हूँ ।

बंदा राजनीति में जिस तेजी से ऊपर चढ़ा उसी तीव्रता नीचे गिर गया ।

जिस तेजी से ईमानदार की छवि बनाई उसी तेजी से भ्रष्टाचारी की छवि बना ली ।

जिस तेजी से CM बना उसी तेजी से तिहाड़ी बना ।

बेचारा शीशमहल का सुख भी नही भोग पाया ।

वो अपने को क्रांतिकारी बताते हैं । क्रांति राजनीति की उम्र बहुत लंबी नही होती ।

अभी उनकी राजनीति का ढ़लान चल रहा है और अगले 5 साल ढ़लान की यात्रा चलती रहेगी । उसके बाद मायावती जी की तरह उनकी राजनीतिक यात्रा लगभग विलुप्त हो जाएगी ।

image