1 y - перевести

तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री के बेटे थे चाहते तो दुनिया की तमाम डिग्री यूं ही ले सकते थे

बिल्कुल सच कहा इन्होंने उनकी बड़ी बहन मीसा भारती ने अपने पिता से कहा कि उन्हें डॉक्टर बनने का शौक है

तब झारखंड नहीं बना था लाल यादव ने मुख्यमंत्री कोटे से उनका एडमिशन रांची के मेडिकल कॉलेज में करवा दिया

2 साल तक जब तक रांची बिहार में ही था मीसा भारती मेडिकल कॉलेज टॉप करती रही और उन्हें राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल भी मिलता रहा

तीसरे साल झारखंड अलग हो गया और मीसा भारती लगातार फेल होती रही 8 सालों में किसी तरह एमबीबीएस कर लिया

लेकिन मीसा भारती दुनिया की इकलौती एमबीबीएस होल्डर है जो ना कहीं नौकरी करती हैं और ना ही कहीं दवाखाना खोली हैं अगर उनसे पूछ लो की बुखार में कौन सी दवा देनी चाहिए तो शायद ही वह बता सके