1 ذ - ترجم

यह तस्वीर समाजवादी पार्टी की पूरी राजनीति की व्याख्या कर रही है।

लोकसभा में पहली लाइन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव बैठे हुए हैं और इसी लाइन में अखिलेश यादव के बगल में

अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी बैठे हुए हैं और

सबसे बड़ी बात यह है कि जब अखिलेश यादव संसद भवन में आए थे तब

उनके एक हाथ में संविधान और एक हाथ में अवधेश प्रसाद का हाथ था।

संदेश स्पष्ट है आप भी समझ सकते हो। PDA सिर्फ कागज़ों में ही नहीं बल्कि अब समाजवादी राजनीति की धुरी में है।

imageimage