1 y - Tradurre

गुजरात के बनासकांठा में एक दूर दराज गांव में एक परिवार में एक बच्ची पैदा हुई

थोड़े समय के बाद बच्ची हिंदी बोलने लगी जबकि दूर-दूर तक कोई हिंदी में बोलने वाला नहीं था बच्ची स्कूल भी नहीं जाती है

फिर बच्ची ने बताया कि वह अपने माता-पिता भाई-बहन पूरे परिवार के साथ अंजार में रहती थी वह बेसिकली यूपी से थी भूकंप में पूरा मकान कॉलेप्स हो गया जिसमें उसकी दुखद मौत हो गई

इस जन्म में उसे अपनी पिछली जन्म की सारी बातें याद है

और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है की बच्ची इतनी धारा प्रवाह हिंदी बोलती है की कोई कह ही नहीं सकता कि यह गुजरात के बनासकांठा जिले के दूर गांव में रहने वाले गुजराती परिवार की बच्ची है