1 y - Vertalen

वड़ापाव गर्ल के साथ साथ डॉली चायवाले को भी इस सीजन बिग बॉस OTT के लिए निमंत्रण दिया गया था , कि वो भी बिग बॉस के घर में बाकी लोगों के साथ शिरकत करें, मगर मीडिया खबरों की माने तो इन्होंने बिग बॉस में जाने से साफ इंकार कर दिया, इन्होंने कहा की चंद पैसों और थोड़े से फेम के लिए मैं अपनी मां को इतने दिनो तक अकेले छोड़ के नहीं जा सकता , साथ ही ये भी कहा की मेरा काम ही मुझे आगे बढ़ाता है इसलिए मैं अपना काम भी बंद नहीं कर सकता , भले आदमी कैसा भी हो मगर उनके इस फैसले की तारीफ आज हर जगह हो रही है ।

image