1 y - Vertalen

आज हम बात करते हैं #हरियाणा मे जाटो के गढ #रोहतक की,
#रोहतक का नाम आते ही दिमाग में आता है जाट होगा, क्योंकि यह अमृतसर, पटियाला के बाद जाटो की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है इस सीट पर 13 लाख मे से 7 लाख 80 हजार वोटर जाटो के है,
रोहतक सर छोटूराम जी, चौधरी देवीलाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की कर्मभूमि रही हैं,
कहावत है रोहतक से बिगाड़ कर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, यह जाटो का वो गढ है जहाँ जाट ही जाट रहते है,
कई बार बात उठती है #जाटलैंड की राजधानी रोहतक को माना जाऐ या मुजफ्फरनगर को,
दरअसल #_खाप पंचायत मुख्यालय #_मुजफ्फरनगर मे है जाट महासभा की स्थापना मुजफ्फरनगर में हुई और भी कई ऐतिहासिक कारणों की वजह से मुजफ्फरनगर को #_जाटलैंड की #_राजधानी कहते है जिनमें सबसे मुख्य खाप पंचायत मुख्यालय है परंतु रोहतक को जाटलैंड की उपराजधानी कह सकते है
रोहतक वो जगह है जहाँ खडे होकर आपको लगता है सही मे आप जाटलैंड मे खडे हो, यहां के जाट बडे दबंग होते है दिल्ली में रोहतक के जाटो का बहुत दबदबा है
रोहतक का जाट कालेज पूरे भारत में मशहूर हैं, यहां की खापे भी बहुत मजबूत है
अगर आप सच्चे जाट है तो आपको रोहतक अपने जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए, कुछ नहीं तो चौधरी छोटूराम जी के पैतृक गांव सांपला मे घूम आओ,
ज्यदातर #_जाट_आंदोलन भी रोहतक से ही शुरू होते है

image