1 y - перевести

उधमसिंह नगर - मिनी पंजाब (उत्तराखंड)
उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के दक्षिण पूर्व में स्थित तराई क्षेत्र का जिला है, इस जिले में जाट समाज की बहुलता है, उधमसिंह नगर जिले में सिख जाट बहुत बड़ी संख्या में निवास करते हैं, और काफी संख्या में हिंदू जाट में भी,
उधमसिंह नगर में कुल जनसंख्या का लगभग 22% जाट समाज की है, और उधमसिंह नगर की कृषि योग्य भूमि पर 80% से ज्यादा जाटों के पास है,
उधमसिंह नगर में 17-18% के करीब सिख जट निवास करते हैं, सितारगंज, बाजपुर तो पूरी तरह सिख जट बहुल क्षेत्र है, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगर सबसे ज्यादा सिख जट है तो पहला नंबर उधमसिंह नगर का और दूसरा नंबर पीलीभीत का आता है, उधमसिंह नगर में हिंदू जाट भी काफी संख्या में खेती करते हैं इनका कुल जनसंख्या में 3-4% के करीब है, उधमसिंह नगर में हिंदू जाट और सिख जाटों में वैवाहिक संबंध स्थापित हो जाते हैं,
उधमसिंह नगर में आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप पंजाब के किसी शहर में घूम रहे हो,
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सिख जट समाज बहुत बड़ी संख्या में खेती कर रहा है, जो बिजनौर से लेकर लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर तक बडे फार्मों पर खेती करते हैं
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में सिख जाट की जनसंख्या 22 लाख से ऊपर आंकी जाती है तराई क्षेत्र को तो मिनी पंजाब कहते हैं, ऐसे ही तरक्की करो, आगे बढते रहो,
आगे हम किसी क्षेत्र विशेष के जाटों के बारे में जानकारी देंगे...
जय जाट एकता

image