1 y - Vertalen

हमारे एक परिचित हैं जो अच्छे पढ़े लिखे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टीव रहते हैं...किसी बड़ी कम्पनी के मैनेजर पद से रिटायर हुए हैं। वो अभी ताज़ा ताज़ा एक फ्रॉड का शिकार हुए हैं। मैं आपको यह किस्सा शार्ट में बता रही हूँ...पर आप यह काउंट कीजिये कि इस स्टोरी में कितने रेड फ्लैग हैं...तब भी उन्हें समझ न आया।
इंसान अपनी भावनाओं और अपने अपनों के साथ हुए अनहोनी से इतना घबरा जाता है कि सबसे पहले उसके सोचने समझने की शक्ति बन्द हो जाती हैं...बस इसी का फायदा ये चोर उच्चके फ्राड करने वाले उठाते हैं।
कल सुबह परिचित अंकल के पास एक कॉल आई...कॉल करने वाले ने वाट्सप कॉल किया! कॉल पर नम्बर जो डिस्प्ले हुआ वो किसी दूसरे देश का हुआ।
अंकल जी ने जैसे ही फोन उठाया दुसरी ओर से एक रौबीली आवाज़ आई...और उसने स्वयं को कोई पुलिस ऑफिसर बताया। पीछे बैकग्राउंड में लगातार किसी के रोने के आवाज़ आ रही थी, तो उन्हें ज्यादा कुछ समझ आ नहीं रहा था। माहौल एकदम ही टेन्स सा था।
उस व्यक्ति ने फोन उठते ही चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। उनका बेटा जो दूसरे राज्य में नौकरी करता हैं, उसका नाम लेकर यह हवाला दिया गया कि, वह किसी रेव पार्टी केस में 10 लड़कों के साथ गिरफ्तार हुए हैं, और उनके पास अभी भी टाइम हैं, 1 लाख रुपया दे दें तो तुरन्त उस लिस्ट से नाम निकाल देंगे...वरना जो अंजाम होगा वह बहुत बुरा होगा। दस साल की जेल भी हो सकती हैं।
अंकल जी घबरा गए और तुरन्त पैनिक होकर बात करने लगे। उस बन्दे ने उनके बेटे से बात करवाई जो लगातार रो रहा था, और बचाने के लिए गुहार लगा रहा था। आवाज़ सुनकर उनको लगा उनका ही बेटा है। वो घबरा गए।
उस झुठे ऑफिसर ने बताया कि उनके बड़े साहब आने वाले हैं, और अगर एक बार उनके सामने लिस्ट आ गई तो वो कुछ नहीं कर पाएगा। आप तुरन्त 1 लाख पेमेंट करो मैं नाम हटा देता हूँ। उस बन्दे ने इतनी जल्दबाजी और हड़बड़ाहट क्रिएट कर दी कि, अंकल जी उसकी बातों में आ गए और तुरन्त उसके द्वारा भेजे कोड को स्कैन कर के लाख रुपए भर दिए।
उसके बाद फोन कटते ही उन्होंने अपने बेटे के नम्बर पर कॉल किया जो उस समय अपने ऑफिस में था और बिल्कुल भला चंगा था। अंकल जी ने सर पी ट लिया। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि कुछ सेकेंड्स में वो इतने बड़े बेवकूफ बन गए।
यहाँ पर कितनी बार उन्हें सावधान होना था यह देखिए;
1--- पहला रेड फ्लैग...अननोन नम्बर से वाट्सप कॉल आना इतना सुरक्षित नहीं...जब तक कि आप किसी बिजनेस या ऐसी जॉब में न हो जहां अनजान लोगों से लगातार बात होती रहती हैं।
2---दुसरा रेड फ्लैग...अननोन कंट्री और अजीब स्पेम नम्बर्स का कॉल 99 प्रतिशत फ्राड ही होता है। जब तक कि वो आपके विश्वासपात्र परिचित न हों।
3---तीसरा रेड फ्लैग...कोई भी पुलिस से सम्बंधित व्यक्ति इस तरह की सौदेबाजी नहीं करता। अपने प्रशासन और पुलिस पर आपको भरोसा रखना चाहिए। फिर भी कोई भृष्ट हो भी तो भी आपसे फोन पर तो यह सब सौदा नहीं ही करेगा
4---चौथा और महत्वपूर्ण रेड फ्लैग.. जब आप अपने बच्चे या किसी निकटतम रिश्तेदार की आवाज़ सुनते हैं जो दूसरी ओर से लगातार रो रहा हैं...तो आपको समझना चाहिए कि जिसे 1 मिनट के लिए ही सही बात करने का मौका मिला हैं, तो वो उस समय आपको दिलासा देगा या अपनी बेगुनाही बताएगा...लगातार रोकर आपको असमंजस ने नहीं डालेगा।
सबसे अंतिम बात उस फोन को होल्ड पर डालकर या पास के किसी व्यक्ति से फोन लेकर एक बार डबल चैक अवश्य करें। नहीं समझ आए तो किसी और रिश्तेदार को कॉल कर के उनसे पूछें कि क्या किया जाए।
हमारी मेहनत से कमाई धनराशि कोई यूँ बेवकूफ बना के लूट ले, यह नहीं होना चाहिए।
निश्चित तौर पर हम अपनों को तकलीफ में देखकर भावनाओं में बह जाते हैं...पर ऐसे समय मे आपकी मानसिक मजबूती और तुरन्त निर्णय लेने की क्षमता ही आपके काम आएगी। स्वयं को मजबूत रखें। जो भी हुआ होगा, कानून सबको बेगुनाही साबित करने का मौका देता हैं। और अगर आपको गलत रास्ता अपनाकर रिश्वत ही देनी हैं तो वो बाद में भी दी जा सकती हैं। उसी समय आप पर समय की बाध्यता और सीनियर्स के आने का दबाव बनाए जाना आपको डराने के लिए ही किया जाता हैं।
मामला पुलिस में दर्ज है इसलिए मैं बहुत डिटेल नहीं लिख सकती। फोटो भी इसलिए ही ब्लर की हैं। पर यह इसलिए लिख रही हूँ ताकि आप इस पोस्ट को अपने माता -पिता, अपने निकटतम दोस्तों या रिश्तेदारों से शेयर करें। अगर कोई एक व्यक्ति भी इस फ्राड से बच जाएगा तो मुझे लगेगा कि मेरा लिखना सार्थक हुआ।
बाकी तो...
_____