1 y - перевести

कल रात नींद नहीं आ रही थी 3 बज रहे थे आँखों में फिर भी नींद नहीं
फिर सोचा क्या किया जाए मन में ख्याल आया की चलो मूवी देखते हैँ यूट्यूब पर ,शायद मूवी देखते देखते नींद आ जाए
तो yutube पर जाकर मूवी की लिस्ट देख रहा था तो रजाकार मूवी भी दिखी ,सोचा इसी को देखता हुँ बहुत नाम सुना है इसका , हैदराबाद विलय पर ये फिल्म है
जब मूवी देखना चालु किया आँखे फ़टी रह गयी मन गुस्से और आवेश से भर गया
क्या क्या जुल्म हुए थे हिन्दुओ पर मारा गया पिटा गया बहन बेटियों की इज्जत सरेआम लुटा गया
जबरदस्ती इस्लाम को मानने को विवश किया गया
1000 हिन्दुओ (उसमें ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य दलित सभी ) को एक साथ एक पेड़ पर लटका कर फांसी दे दी गयी इस्लाम न कबूल करने के कारण
विरोध की कोई आवाज उठी उसको बल पुर्वक छल पुर्वक बड़ी क्रूरता के साथ दमन कर दिया गया
किन किन सच्चाईयों को हिन्दुओ से छुपाया जाता रहा है ये #thekashmirfiles #thekerlastory और अब ये #रजाकर जैसी फिल्में देखकर समझ में आता जा रहा या,और अब भी उसी तरह हिन्दुओं को बरगला कर उनके अंत की साजिश रची जाती रही है
आप भी देखो और खुद निर्णय करो ये बात सत्य है या नहीं
लिक दे दिया हुँ नीचे

image