यह तालिबानी नहीं हैं, यह सीरिया या ईराक नहीं है। बिहार का मोतिहारी है। देखी तथाकथित शोषित लोग किस तरह से साधु का शोषण कर रहे हैं। उन्हें खंभे से बांधकर पीट रहे हैं। कुछ लोगों के पहुंचने में 10 मिनट की दूरी होती तो साधु की हत्या हो जाती।
साधु ने बताया मारने वाले जाहिल किसी नफरती संगठन से हैं। सोशल मीडिया में फैलाई जा रही नफ़रत अब ज़मीन पर दिखने लगी है। बाइक लड़के के छोटे से मामले में साधु के साथ सरेआम मारपीट की जा रही है। घटना बिहार के मोतिहारी की।