1 y - перевести

काफी कम लोगो को पता होगा की दीशानी चक्रवर्ती मिथुन दा की बेटी नही है पर उसे कचरे में से उठाकर मिथुन दा ने बड़ी की है। बात कुछ ऐसी है कि दिशानी को पैदा होते ही किसी ने कचरे के ढेर में फेंक दिया। तब दिशानी को कोलकता के एक एनजीओ ने उनकी मदद की और उसे ले गए। दुसरे दिन जब मिथुन चक्रवर्ती ने इस लड़की के बारे में न्यूज में पढ़ा तो वो तुरंत एनजीओ के पास पहुंच गए और गोद ले ली। मिथुन दा ने दिशानी को अपनी बेटी की तरह बड़ी की। आज वो दिशानी 23 साल की हो गई है और वो बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही है। दोस्तो आज ला इक महान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के लिए जरूर करे...

image