1 y - Vertalen

यह जो मेरे पास खड़े हैं ये रिंकू सिंह हैं। ये भारतीय क्रिकेटर हैं। इन्हें हमने अक्सर चौके छक्के मारते हुए देखा है। यह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

आज रिंकू सिंह के घर अलीगढ़ उनसे मिलना हुआ। इनके घर लगभग 2 घण्टे रुके इनका पूरा परिवार बहुत ही मिलनसार हैं। रिंकू भाई से सूर्या भाई के बारे में भी चर्चा हुई।

रिंकू भाई ने मुझसे कहा कि जैकी भाई आपको बहुत जल्द सूर्या भाई से मिलाएंगे। रिंकू सिंह एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं।

image