1 ذ - ترجم

हमारा संकल्प - समृद्ध गांव, विकसित राजस्थान

आज RIC झालाना में यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय विजेता सम्मान समारोह को संबोधित किया।

सरपंच 'विकसित राजस्थान' की सुदृढ़ आधारशिला एवं जनकल्याण की प्राप्ति के सक्रिय प्रतिनिधि हैं, राष्ट्रोदय के संकल्प की पूर्णता के प्रथम सोपान हैं।

'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों को सशक्त, आत्मनिर्भर व विकसित बनाने हेतु कृतसंकल्पित है।

image