ये केरल की विदेश सचिव 'के. वासुकी' हैं !
अरे चौंक क्यों गए, चौंकिए मत, ये सच्ची खबर है।
आप सोच रहे होंगे केरल कोई देश तो है नहीं, फिर विदेश सचिव कहां से आईं ?
तो सुनिए, ये अजीबोगरीब नियुक्ति केरल की वामपंथी सरकार ने की है।
केरल सरकार ने वासुकी को राज्य में विदेश सचिव नियुक्त कर दिया है।
भारत सरकार से हटकर अपना अलग विदेश सचिव नियुक्त करने वाला पहला राज्य बना है केरल।
भाजपा ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है, इसे गैर संवैधानिक बताया है।

