👉डेविड मिलर ने कहा :- "सूर्यकुमार यादव का कैच आज भी मेरे सपने में आता हैं, वह कैच नहीं मैच था।
सच में सूर्या के कैच ने ही भारत को हारा हुआ मैच जीता दिया इसलिए कह सकते हैं की ये कैच नहीं मैच था, क्योकि ये असंभव से दिखने वाला कैच को सूर्या ने काफी आसान बना दिया,
पहले तो दौड़ते हुए सूर्या ने गेंद को बाउंडरी के बाहर छक्का जाने से रोका, फिर अपने शरीर को संतुलित करते हुए हवा में ही खुद बॉउंडरी के बाहर जाते हुए गेंद को अंदर फेंका फिर कूद कर उस कैच को आराम से पकडा, जो मुश्किल कैच लग रहा था उसे आसान बना दिया सूर्या ने,
मिलर ने ये बिल्कुल सही कहा की सूर्यकुमार का कैच उनके सपने में आता होगा क्योकि यदि वो छक्का चला गया होता तो वहाँ से मैच जीता देते मिलर ।👇
