1 y - перевести

हमारे बचपन का टीवी में चलने वाला सबसे पसंदीदा शो जिसको बच्चे क्या बड़ों की नजर पड़ जाती थी। वो भी देखने लग जाते ये दोनो शो सिर्फ संडे को आया करता था। इस दोनों शो की ऐसी दीवानगी थी कि सब कुछ छोड़कर इसे ही देखने में लग जाते थे और खुद को उस शो में खो जाते थे फील करते की काश हम भी शक्तिमान की तरह उड़ पाते और साकालाका बूम बूम वाली पेंसिल हमे मिल जाती हम पूरी दुनिया पर राज करते। अपने घर में television था नहीं तो दूसरे लोगों के घर में देखने के लिए चले जाते थे उसके बाद वापस आने पर मार पड़ती थी उसका मजा भी अलग था।
तो आपलोग भी बताये किस किस के साथ ऐसा हुआ है।
पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे
सभी लोग लाइक और कमेंट करके जाएगा दोस्तों।

image