1 y - перевести

तीर्थ स्थानों को अगर तीर्थ स्थान ही रहने दिया जाए उन्हें व्यापार का अड्डा न बनाया जाए न ही छेड़-छाड की जाए तो ऐसा मंजर देखने को शायद ही न मिले ,इंसान ने अपनी ज़रूरतों के लिए तीर्थ स्थानों को भी नहीं छोड़ा और लोग दर्शन करने नहीं मौज मस्ती करने जाते अगर कोई श्रद्धाभाव से जाए तो शायद भोलेनाथ भी इतने क्रोधित न होते भोलेनाथ शांति चाहते न की ऐसे शोर शराबा और गंदगी , तभी भोलेनाथ ने इतने ऊँचे पर्वत पर अपना स्थान चुना जहां कोई इतने आसानी से न पहुँच सके जो पहुँचे अपनी तपस्या और लगन से भोलेनाथ तक पहुँचे आजकल लोगों ने तीर्थ स्थानों को व्यापार और मोज मस्ती का अड्डा बना लिया ये सब तो होना ही है , बस भोलेनाथ अब रहम कर ऐसे किसी मासूम के साथ ऐसा मत कर माफ़ कर दे महादेव ग़लतियाँ कुछ एक करते और भुगताना सबको पड़ता हैं , जय भोलेनाथ जय हो शम्भु रक्षा कर अब 🌹🙏🌹

image