1 ذ - ترجم

मैच हारी लेकिन करोड़ो भारतीय का दिल जीता
क्वार्टर फाइनल मुकाबले को एकतरफा करके 8-1 से आगे चल रही पहलवान निशा दहिया दुर्भाग्य से बुरी तरह चोटिल हो गई। लेकिन दर्द से करहाते हुए फिर भी मुकाबला जारी रखा। निशा हार बेशक गईं, लेकिन एक लड़ाकू योद्धा की तरह डटी रहीं।
निशा का हौसला और जज्बा काबिलेतारीफ, आप भारतीय कुश्ती का भविष्य हो...

image